*कांग्रेस नेता कर्ण सिंह दलाल और अशोक अरोड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
हरियाणा कांग्रेस ने हाई कमान के आदेश पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की थी
विधानसभा चुनाव में हर सर्वे और पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में था
मतदान के दिन हर बूथ पर कांग्रेस ही कांग्रेस थी बीजेपी कही नही थी
इसके बावजूद जो नतीज़े आए उनसे सब हैरान हुए हैं– कर्णसिंह दलाल
ईवीएम मशीन और सरकार के अधिकारियों ने जनभावनाओं के साथ धोखा किया है– कर्णसिंह दलाल
ईवीएम एक केल्कुलेटर को तरह हैं
5 अक्टूबर को मतदान के दिन किस उम्मीदवार को कितने वोट पड़े इसकी जानकारी नही दी बल्कि प्रतिशत अपडेट हुई हैं
ईवीएम की बैटरी एक मुद्दा बनी हैं जो आयोग ने स्वीकार नही की
17- सी फार्म उम्मीदवारो को कही जगह दिया ही नही अगर दिया तो अपनी मर्जी से दिया — कर्णसिंह दलाल
5 अक्टूबर को चुनाव आ 61.19 1 करोड़ 24 लाख 54 हजार 827 वोट था इसके बाद रात को 11:45 पर वोट प्रतिशत 65.65 बताया गया
इसी तरह कुल वोट प्रतिशत 6.71 हाइक कर दिया गया– कर्णसिंह दलाल
कर्णसिंह दलाल ने कहा आयोग या बीजेपी सरकार का कोई मंत्री मेरे आंकड़े को गलत साबित कर देता है तो मैं रिपोर्ट वापिस लेकर माफ़ी मांगूगा
बीजेपी ने ईवीएम और अधिकारियों पर दबाव बनाकर दुरुपयोग किया है– कर्णसिंह दलाल
बीजेपी ने सलेक्टिड एरिया में ईवीएम में गड़बड़ी की है ग्रामीण क्षेत्र में नही की — कर्णसिंह दलाल
वोट प्रतिशत पूरे हरियाणा में 7 अक्टूबर तक बढ़ाते रहे जबकि नुहं में घटाया गया हैं — कर्णसिंह दलाल
चरखी दादरी और पंचकूला में वोट प्रतिशत काफी बढ़ाया गया है– कर्णसिंह दलाल
थानेश्वर विधानसभा में भी कुल वोट जो पोल हुई उससे 2 वोट ज्यादा मिले हैं– कर्णसिंह दलाल
कर्णसिंह दलाल ने कहा कुछ हलकों में वोट कम हुए कुछ में ज्यादा हुए ऐसे कैसे हो सकता है
चुनाव में कई हलकों के दस से बारह हज़ार वोट गिने ही नही गए हैं– कर्णसिंह दलाल
ईवीएम मशीन नही है ये एक धोखा है और छलावा है– कर्णसिंह दलाल
ईवीएम बनाने वाली कम्पनियों में डायरेक्टर बीजेपी के पदाधिकारियों को बनाया हुआ हैं– कर्णसिंह दलाल
निष्पक्ष चुनाव के लिए जो मशीनें बनाई गई उनकों गड़ियो में ले जाया जा रहा था– कर्णसिंह दलाल
मतदान के तय समय के बाद जो लोग मतदान केंद्र में थे उनकी वोटिंग से पहले वीडियोग्राफी होकर पर्ची दी जानी चाहिए थी
चुनाव आयोग सत्तापक्ष बीजेपी की दासी हैं — कर्णसिंह दलाल
चुनाव में जो परीजाइंडिंग ऑफिसर थे वो बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हुए हैं– कर्णसिंह दलाल
कर्णसिंह दलाल ने कहा सभी जगह नही करीब 30 विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी की हैं
बीजेपी को चुनाव आयोग के मुताबिक 39 .94 प्रतिशत वोट मिला है
चुनाव आयोग ने बीजेपी को 55 लाख 48 हज़ार 800 वोट मिले ये दिखाया है जबकि 55 लाख 19 हज़ार 949 वोट प्रतिशत के मुताबिक मिले हैं– कर्णसिंह दलाल
कांग्रेस जो 8-9 सीट हारी है वो गलत तरीक़े से हेराफेरी करके हराया गया है– कर्णसिंह दलाल
हरियाणा के कई पुलिस अधिकारियों ने चुनाव को प्रभावित किया है लोगों पर दबाब बनाया गया है– कर्णसिंह दलाल
कर्णसिंह दलाल ने कहा मैं अगली रिपोर्ट जब दूँगा उन पुलिस अधिकारियों के नाम भी सामने रखूंगा
चुनाव आयोग बीजेपी की बढ़ी हुई वोट दिखाकर मदद की हैं औऱ कांग्रेस के मेडेंट पर डाका डाला गया है– कर्णसिंह दलाल
चुनाव में अधिकारी जो सिंबल लोडिंग करते है उनकी वीडियोग्राफी बनती हैं जो नही की गई है– कर्णसिंह दलाल
सिंबल लोडिंग करते वक्त ही गड़बड़ी की गई है– कर्णसिंह दलाल
गुहला चीका में 2 वोट गिनती में कम मिले जबकि कलायत में 2 वोट ज्यादा मिले हैं– कर्णसिंह दलाल
कर्णसिंह दलाल ने कहा चुनाव आयोग ,हरियाणा सरकार और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए
कर्णसिंह दलाल ने कहा प्रदेश में लोगों की नही ईवीएम की नाजायज सरकार बनी हैं
अगर मेरे आंकड़े गलत हो तो मुझ पर मामला दर्ज करके कार्रवाई सरकार करें– कर्णसिंह दलाल