*पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
कांग्रेस पार्टी गैंग के लोग भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है
ये लोग बाबा साहब का नाम लेकर वाहवाही लूटना चाहते है
कांग्रेस ने भ्रम फैलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण खत्म करना चाहते है
हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में भाषण दिया
उस भाषण का थोड़ा सा हिसा काट कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की उसे ग़लत तरीक़े से पेश किया– कृष्णलाल पंवार
आजादी के बाद जब बाबा साहिब ने दलित के पक्ष के बात की तब कांग्रेस ने उन्हें रोकने की कोशिश की– कृष्णलाल पंवार
कांग्रेस बाबा साहब को भारत रतन भी नहीं देना चाहती थी — कृष्णलाल पंवार
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी ने दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया
कांग्रेस पार्टी उनका नाम लेकर वाहवाही लूटना चाहती है — कृष्णलाल पंवार
पूरे देश के दलित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में आस्था रखती है इसलिए देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है– कृष्णलाल पंवार
कांग्रेस पार्टी ने सदा बाबा साहब का अपमान किया है आज कांग्रेस को बाबा साहब नज़र आने लगे
कांग्रेस का गैंग बीजेपी के नेताओं को बंदनाम करने की कोशिश कर रहे है
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के नाम पर गलत बयानबाजी कर रहे है
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर संविधान बदलने के झूठे आरोप लगाए
अमित शाह ने जो भाषण दिया, उसका एक हिस्सा काट कर कांग्रेस ने वायरल किया
कांग्रेस बीजेपी को दलित विरोधी साबित करना चाहती है
आजादी के बाद बाबा साहेब ने जब संसद में दलितों को लेकर कुछ बोलना चाहा तो कांग्रेस ने उन्हें रोक दिया– कृष्णलाल पंवार
इसके बाद बाबा साहेब इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ दी थी लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सहयोग से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राज्यसभा में गए थे
कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया– कृष्णलाल पंवार
बीजेपी ने बाबा साहेब का पूरा सम्मान किया है– कृष्णलाल पंवार
पीएम मोदी ने 2016 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पालकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया– कृष्णलाल पंवार
कांग्रेस ने बाबा साहब का अंतिम संस्कार भी दिल्ली में नहीं होने दिया था– कृष्णलाल पंवार
आज बाबा साहेब के जीवन के 5 स्थानों को पांच तीर्थ के तौर पर बीजेपी ने विकसित किया– कृष्णलाल पंवार
19 नवंबर 2015 को बाबा साहब के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की घोषणा की
आज कांग्रेस जो कुछ कर रही है, बीजेपी उसकी निंदा करती है– कृष्णलाल पंवार
जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है, तब तक संविधान खत्म नहीं होगा– कृष्णलाल पंवार
अमित शाह के मन में बाबा साहेब का अपमान की कोई इरादा नहीं था– कृष्णलाल पंवार
बीजेपी बाबा साहेब का पूरा सम्मान करती है
कांग्रेस पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की हार के सदमे से बाहर नहीं आई– कृष्णलाल पंवार
लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार आती हुई लग रही थी लेकिन जनता ने बीजेपी के पक्ष में अपना मत किया
गुजरात की तरह हरियाणा में भी 25 साल तक बीजेपी सरकार रहेगी– कृष्णलाल पंवार
सदन में भी सीमाएं होती है लेकिन जो इन सीमाओं को तोड़ता है, तो कानून अपना काम करता है
—-
*गरीबों को प्लॉट देने पर पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार का बयान*
मेनिफेस्टो में बीजेपी ने 5 लाख प्लॉट देने का वादा किया है लेकिन कांग्रेस ने पहले सिर्फ वादा किया था
सरकार ने उन लोगों को कब्जे दिलवाने के कार्रवाई शुरू कर दी है
हरियाणा की कई पंचायतों की प्रस्ताव भी गरीबों को प्लॉट देने के पक्ष में आए है
500 गज तक पंचायत जमीन अगर किसी का मकान 20 साल से बना हुआ है, तो उन्हें नामत्र शुल्क पर मालिकाना हक देंगे कानून पास हो चुका है– कृष्णलाल पंवार
लाभार्थियों के लिए सर्वे चल रहा है नए साल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी इसकी शुरुआत करेंगे– कृष्णलाल पंवार
गांव का भी शहरों के तर्ज पर विकास किया जाएगा– कृष्णलाल पंवार
हरियाणा के कुछ इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है
इन कालोनियों में सीवरेज, पानी, बिजली आदि की सुविधा दी जाएगी– कृष्णलाल पंवार
ये कालोनियों गांव में अतिरिक्त जमीन कि पहचान की जाएगी
पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा– कृष्णलाल पंवार