चंडीगढ़ : प्रथम विश्व युद्ध के योद्धा विक्टोरिया क्रॉस रिसलदार बदलूराम की मिश्र के काहिरा स्थित समाधि से मिट्टी लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ मंगलवार को ढाकला पहुंचें। युवाओं को प्रेरणा देने के लिए ढाकला में एक विशेष कार्यक्रम रखा गया। वीर शहीद के मिट्टी के कलश को लेकर जब कृषि मंत्री ओपी धनखड़ झज्जर के कोसली मार्ग पर पहुंचें तो वहां से ढोल नगाड़ों के साथ गांव ढाकला तक लाया गया.
98 साल पहले दुश्मन से लोहा लेते हुए मिस्र में शहीद हुए हरियाणा के बहादुर जवान बदलूराम की मिटटी को लेकर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ मंगलवार को झज्जर के ढाकला गांव पहुंचे। मिट्टी लाए जाने की पहल का गावं के लोगों ने स्वागत किया। इस मोके पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि इस वीर शहीद के बलिदान का स्मारक विदेश में बना हुआ है. उनकी याद लोगों के मनों में तो थी, पर प्रदेश में कोई स्मारक नहीं था.इसके लिए वो मिश्र जाकर स्मारक से मिट्टी लेकर आये. उनका स्मारक यहाँ अपनी धरती पर भी बनाया जायेगा।