Om Prakash Chautala News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार 20 दिसंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। चौटाला पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
वहीं, अब सरकार ने चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने INLD सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
उनका अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को सिरसा में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बता दें, चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे थे। खबर के मुताबिक, ओमप्रकाश चौटाला पिछले काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार 20 दिसंबर को उन्होंने गुरुग्राम स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। हरियाणा सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाया जाएगा। इसके अलावा शनिवार (21 दिसंबर) को हरियाणा में एक दिन का अवकाश रहेगा।
हरियाणा सरकार ने यह आदेश पुलिस को भेज दिया है। इतना ही नहीं, उनका अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को सिरसा में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। खबर के मुताबिक, अभय, अजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ओमप्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर लेकर सड़क मार्ग से सिरसा रवाना हो गए।
पार्थिव शरीर को सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर ले जाया जाएगा। ओपी चौटाला ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ थे और आखिरी बार 2005 में रोड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ा था।