Arvind Kejriwal In Valmiki Basti: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार को मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि बस्ती पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और विधायक दुर्गेश पाठक मौजूद थे।
वाल्मीकि मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने लोगों को शपथ दिलाई कि बाबा साहेब का अपमान करनेवाली पार्टी भारतीय जनता पार्ची का वह विरोध करेंगे। उन्होंने कहा, लोग घर-घर जाएंगे और भाजपा की निंदा करते हुए तैयार की गई शपथ पर लोगों से हस्ताक्षर कराएंगे। साथ ही कहा कि संसद में बयान देकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है।
अमित शाह का बयान बेहद ही पीड़ादायक है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, संसद के अंदर गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर जी को लेकर जो कहा, वह बेहद ही पीड़ादायक है। अमित शाह के कहने के लहजे से लगा कि वह बाबा साहब से नफ़रत करते हैं। नरेंद्र मोदी का अमित शाह का समर्थन करना बताता है कि इन लोगों के अंदर बाबा साहब के प्रति कैसी भावनाएं हैं। उन्होंने कहा, मैं बाबा साहब अंबेडकर जी का भक्त हूं। आम आदमी पार्टी के लिए बाबा साहब अंबेडकर जी और भगत सिंह जी समेत सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदर्श हैं। दिल्ली और पंजाब के सभी सरकारी ऑफ़िसों में अंबेडकर जी और भगत सिंह जी की तस्वीरें लगाई जाती हैं। बाबा साहब अंबेडकर जी आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं हैं।