Karnataka Assembly: संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए टिप्पणी की थी। अमित शाह की इस टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शाह की टिप्पणी के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। अब कर्नाटक विधानसभा में भी अमित शाह द्वारा अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा हुआ।
कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक अंबेडकर की तस्वीरें लेकर खड़े हो गए और सदन में ‘जय भीम’ के नारे लगाने लगे। मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने अपने ऑफिशिल एक्स हेंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सदन के अंदर अंबेडकर की तस्वीरें रखी हुई नजर आ रही है।
साथ ही, प्रियांक खड़गे ने लिखा, ‘कर्नाटक विधानसभा में सत्ता पक्ष अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर का नारा लगा रहा है।’ अमित शाह और बीजेपी क्या आपको इस फैशन से कोई परेशानी है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदन में इस दौरान ‘जय भीम’, ‘हमें न्याय चाहिए’ और ‘अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटाओ’ जैसे नारे लगाए गए। इस वजह से विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर को सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान भाजपा नेता सीटी रवि पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के लिए बहुत गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया है। यह एक आपराधिक अपराध है। वह पुलिस स्टेशन गई हैं और पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।
क्या कहा था अमित शाह ने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि आंबेडकर,आंबेडकर कहना एक फैशन बन गया है। अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल गई होती। शाह ने कहा कि BJP को इस बात की खुशी हुई कि कांग्रेस आंबेडकर का नाम ले रही है। लेकिन पार्टी को उनके प्रति अपनी वास्तविक भावनाओं के बारे में भी बोलना चाहिए।