नई दिल्ली : हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेस वे पर रोक दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी से फॉर्मूला वन गेस्ट हाउस ले गई। दोनों कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर 1:30 बजे एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे थे। लेकिन उनका काफिला रोक दिया गया। गाड़ियां रोकने पर राहुल और प्रियंका पैदल ही आगे बढ़ने लगे। इस पर एक पुलिसकर्मी ने राहुल का कॉलर पकड़ा और धक्का दिया। इससे राहुल जमीन पर गिर गए। उनके हाथ में चोट आई है। विरोध करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इस मामले में 203 लोगों पर एफआईआर की गई है।
यूपी पुलिस का दावा- रेप नहीं हुआ
यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि पीड़िता की मौत गर्दन की चोट के कारण हुई। एफएसएल (फोरेसिंक साइंस रिपोर्ट) ने सैंपल्स में स्पर्म नहीं मिले हैं, इससे स्पष्ट है कि कुछ लोगों ने तनाव बढ़ाने के लिए मामले को तूल दिया।
एक्सपर्ट : 1 दिन बाद स्पर्म नहीं रहते
विशेषज्ञों का कहना है कि सैंपल्स को घटना के एक दिन बाद कलेक्ट किया गया गया था। ऐसे में स्पर्म मौजूद नहीं रह सकते। डॉक्टरों की अंतिम डायग्नोसिस रिपोर्ट में इंटरनल पार्ट में छेड़छाड़ के संकेत दिए गए हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अफसरों को तलब किया
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में गुरुवार को राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों को समन भेजा। कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव, डीजीपी और अपर पुलिस महानिदेशक को समन जारी कर सभी से 12 अक्टूबर को अदालत में पेश होने और मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है। पीठ ने युवती के माता-पिता से भी कहा है कि वे कोर्ट में अपना पक्ष रखें।