IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने (8/0) अपनी दूसरी पारी में खेलना शुरू किया था, तभी खराब लाईट की वजह से गेम रोकना पड़ा। इसके बाद चायकाल का समय जल्दी घोषित कर दिया गया क्योंकि मैच वैसे भी रुका हुआ होने के कारण अंपायरों ने यह निर्णय लिया।
भारत को 54 ओवरों में 275 रनों का लक्ष्य देकर ऑस्ट्रेलिया ने खेलने के लिए बुलाया। यह काम मुश्किल नहीं है लेकिन आसान भी कभी नहीं कहा जा सकता। पांचवें दिन का खेल भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा है। भारतीय टीम को इस मुकाबले में बारिश ने ही बचाया है।
हालांकि टीम इंडिया मन बनाने पर मुकाबला अपने नाम कर सकती है। पिछली बार गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कुछ हीरो रहे। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने धमाका किया था और दोनों इस बार भी टीम में खेल रहे हैं। उनके पास एक बार फिर से इतिहास दोहराने का मौका है। साल 2021 में जब टीम इंडिया ने गाबा टेस्ट जीता था, उस समय पंत और गिल ने धांसू बैटिंग की थी। दोनों के साथ चेतेश्वर पुजारा का भी अहम योगदान रहा था। भारत ने 7 विकेट पर 329 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। गिल ने 91 रनों की पारी खेली थी। पुजारा ने 56 रन जड़े थे।
उनके बाद पंत अंत तक क्रीज पर बने रहे और ऑस्ट्रेलियाई टीम की धज्जियाँ उड़ा दी। पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। भारत के पास इतिहास दोहराने का मौका है लेकिन मुश्किल काम है। पिछली बार 3 से थोड़े ज्यादा रन औसत से रन बनाकर टीम इंडिया ने मैच जीता था। इस बार 5 से ऊपर का रन रेट चाहिए। यहाँ मामला फंसता है क्योंकि ज्यादा तेज खेलने पर विकेट भी गिरते हैं। हालांकि मौसम ठीक रहने पर ही मैच में कोई फैसला आ सकता है।