कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी आज फिर अपने बैग को लेकर चर्चाओं में हैं। बीते दिन, 16 दिसंबर को भी उनके बैग की एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई थी। प्रियंका गांधी के बैग की चर्चा के पीछे उसकी कीमत या ब्रांड या मैटेरियल वजह नहीं है, वजह है उसपर लिखा मैसेज। कल संसद में प्रियंका ‘फिलिस्तीन’ के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची थी जबकि आज बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन वाला मैसेज उनके बैग पर लिखा हुआ है।
‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचने पर प्रियंका गांधी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने उनके बैग को लेकर उनपर निशाना साधा था और उनके ‘फिलिस्तीन’ समर्थन पर सवाल भी उठाए थे।भारी आलोचनाओं का सामना करने के बाद अब प्रियंका बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाईयों का समर्थन करती नजर आई हैं। लोग इसे उनका बैलेंसिंग एक्ट भी बता रहे हैं वहीं कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
दरअसल, वायनाड सांसद आज जो बैग लेकर संसद पहुंची उसपर ‘बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो’ लिखा हुआ है।बांग्लादेशी समर्थन वाले बैग में पीस (शांति) का सिंबल भी बना हुआ है। साथ ही हिंदी में लिखे संदेश के दोनों ओर एकता का निशान, बंद मुट्ठी बानी हुई है। इन तस्वीरों में कई रंगों का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही साथ शांति के प्रतिक के दोनों ओर उड़ते हुए कबूतरों की फोटो बनाई गई है। ये कबूतर शांति और आजादी के प्रतिक माने जाते हैं।