AI Atul Subhash Case: बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई अपने अपने तरीके से विरोध कर रहा है। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले के बाद कई सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं।
हल्द्वानी में एक सामाजिक संगठन ने तो पुरुष आयोग बनाने की मांग कर दी। इसी के तहत हल्द्वानी में एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के लोगों ने हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को पुरुष आयोग और पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाने की मांग किए जाने का ज्ञापन सौंपा।
एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र शाहू ने कहा कि कई महिलाएं कानून का गलत फायदा उठाकर पुरुषों का उत्पीड़न कर रही है। ऐसे पीड़ित पुरुषों को बारे में सरकार को अब सोचना चाहिए। इसी वजह से देश ने अतुल सुभाष जैसे इंजीनियर को खोया है। सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि पुरुषों को झूठे मुकदमे में फंसा कर गलत कदम उठाने को मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में अब समय आ गया है कि सरकार को पुरुष आयोग बनाकर इस तरह की घटनाओं से प्रताड़ित पुरुषों को न्याय दिलाए।
बता दें कि बेंगलुरु में 34 साल के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों को नोट भी लिखा और एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। वीडियो में अतुल सुभाष अपनी पत्नी और उसके मायके वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसके बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले को लेकर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। इसके साथ ही सड़कों पर भी जमकर विरोध हो रहा है।