मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला जापानी डेलिगेशन
प्रदेश में लगाए जाने वाले प्रोजेक्टस पर हुई चर्चा
जापानी डेलीगेशन डेलिगेशन में फुमियो सशीडा, चेयरमैन, काज़ुनूबो मियाके, गुआन जैमिन, जनरल मैनेजर, ए टी एल औऱ सुमित शामिल थे
सीएम ने कहा सरकार ने निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई है
डेलिगेशन ने बताया जापानी कंपनी टीडीके सोहना में बड़ा प्लांट लगा रही है