नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के लोगों को तोहफा देंगे। पीएम मोदी ‘नमामि गंगे’ मिशन के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि परियोजनाओं में हरिद्वार के जगजीतपुर में 68 एमएलडी के जल-मल शोधन संयंत्र का निर्माण, 27 एमएलडी के मौजूदा जल-मल शोधन संयंत्र का उन्नयन और हरिद्वार के सराय में 18 एमएलडी का जल-मल शोधन संयंत्र का निर्माण शामिल है। 230.32 करोड़ रुपये की लागत के 68 मेगालीटर और 19.64 करोड़ रुपये की लागत के 27 MLD, STP बने हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री गंगा से संबंधित प्रथम संग्रहालय ‘गंगा अवलोकन’ का भी उद्घाटन करेंगे जो इस नदी से जुड़ी संस्कृति, जैव विविधता और कायाकल्प गतिविधियों को प्रदर्शित करेगा। यह संग्रहालय हरिद्वार में चंडी घाट पर स्थित है। इस मौके पर गंगा से जुड़ी एक किताब का विमोचन भी किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और भारतीय वन्यजीव संस्थान ने प्रकाशित की है।
परियोजनाओं के नाम और लागत
जगजीतपुर, हरिद्वार- 230.32 करोड़ रुपये की लागत के 68 मेगालीटर (MLD) और 19.64 करोड़ रुपये की लागत के 27 एमएलडी एसटीपी बने हैं।
सराय,हरिद्वार- 12.99 करोड़ की लागत के 18 एमएलडी एसटीपी बनकर तैयार हुए।
मुनी की रेती टिहरी- 39.32 करोड़ रुपये लागत से 5 मेगालीटर के एसटीपी बने।
चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश- 41.12 करोड़ की लागत से बने 7.50 एमएलडी एसटीपी।
लक्कड़घाट, ऋषिकेश- 158 करोड़ रुपये की लागत से बने 26 एमएलडी एसटीपी।
बदरीनाथ- 18.23 करोड़ रुपये से बने एक एमएलडी का एसटीपी।