Road Accident in Jaipur: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बीच जयपुर से दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि CM भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस हादसे में कुछ लोग गंभीर घायल हो गए हैं। वहीं, हादसे में घायलों से मिलने सीएम भजनलाल महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे हैं। ये हादसा जयपुर के जगतपुरा में अक्षय पात्र के पास हुआ है।
दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र के पास हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को देखने खुद नीचे उतरे। उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। वहां मुख्यमंत्री ने न केवल स्ट्रेचर का प्रबंध करवाया, बल्कि घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में खुद सहयोग किया।
महात्मा गांधी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल पुलिसकर्मियों को एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।