Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने दमखम लगा दिया है. चुनाव से पहले ‘आप’ ने ‘मुफ्त की रेवड़ी’ अभियान शुरू किया है. मुफ्त की रेवड़ी पर आप जनता के फीडबैक ले रही है. दिल्ली सरकार की मुफ्त की रेवड़ी में शिक्षा, बिजली, पानी, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं. आप ने दावा किया है कि जनता चाहती है कि दिल्ली में मुफ्त की सेवाएं जारी रहे. दिल्ली में हर दिन छोटी-बड़ी 2 हजार रेवड़ी पर चर्चा सभा हो रही है.
आप सभाओ में बता रही है कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बसों का सफर बिल्कुल मुफ्त कर दिया. आज लाखों महिलाएं रोजाना दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा कर रही हैं. महिलाओं को काम और बच्चियों को स्कूल-कॉलेज जाने में आसानी हुई है. बस के किराये की बचत महिलाएं परिवार पर खर्च कर रही हैं. आप सरकार दिल्ली के बुजुर्गों को भी मुफ्त में तीर्थयात्रा करा रही है. आप नेताओ कहा कहना है कि दिल्ली की जानता ने कभी नहीं सोचा था कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं को बस में सफर और बुजुर्गों तक को तीर्थयात्रा जैसी सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी.
18 साल से अधिक उम्र की महिला को मिलेगा एक हजार
अरविंद केजरीवाल ने संभव कर दिखाया है. गरीब आदमी को सम्मान की जिंदगी मिली है. महिलाओं को लुभाने के लिए आप सरकार ने बड़ी घोषणा की. 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हजार रुपये की सम्मान निधि मिलेगी. आप सरकार की सातवीं रेवड़ी होगी. मुफ्त की योजनाओं के सहारे आप ने तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है. अब सातवीं योजना के सहारे चौथी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है. आप की सरकार ने सबसे पहले हर महीने 200 यूनिट बिजली और 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का ऐलान किया था.