*BREAKING NEWS*
*कैथल में पहुंचे नायब सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा*
कैथल पीडीडब्लूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे रणबीर गंगवा पीडीडब्लूडी कर्मचारियों की मीटिंग ली
प्रदेश में कैसे बिछेगा सड़कों का जाल स्वस्थ जल और नल का भी रखा जाएगा परियोजनाओं में ध्यान
हल्का गुणवत्ता और लेटलतीफे करने वाले ठेकेदार और एजेंसियों को किया जा सकता है ब्लैक लिस्ट
भाजपा सरकार में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं बोले रणबीर गंगवा
किसानों के मुद्दे पर बोले कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नायब सरकार ने किसानों के हित में चलाई योजनाओं का किसान मजदूर को मिल रहा लाभ चाहे MSP की बात हो फसलों की खरीद की बात हो।बेहतरीन दाम की बात हो हरियाणा के किसानों को लाभ मिल रहा है।
मौजूद किसान आंदोलन का आप जिक्र कर रहे हैं वह पंजाब के किसानों से संबंधित है आमजन की सुरक्षा के लिए सरकार वचनबद्ध है कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखा जाएगा।