India vs Australia 2nd Test Day 2 Travis Head: दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन डिनर ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पोजिशन मजबूत कर ली है। ब्रेक से पहले ऑस्ट्रेलिया को अपनी पारी में आठवां झटका 332 के स्कोर पर लगा। जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड कर दिया, जो 12 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही अंपायर ने डिनर ब्रेक की घोषणा की।
भारत पर कुल बढ़त 152 रन
इस समय ऑस्ट्रेलिया की भारत पर कुल बढ़त 152 रन की हो चुकी है, क्योंकि भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे। मिचेल स्टार्क 18 रन बनाकर नाबाद हैं। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। पहले सत्र में टीम ने तीन विकेट गंवाए, जिसमें मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2) और मार्नस लाबुशेन (64) शामिल थे। बुमराह ने मैकस्वीनी और स्मिथ को आउट किया, जबकि लाबुशेन को नीतीश रेड्डी ने आउट किया। शुक्रवार को उस्मान ख्वाजा को भी बुमराह ने आउट किया था।
ट्रैविस हेड की धमाकेदार बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलकर मैच में अहम मोड़ ला दिया। भारत की पहली पारी 180 रनों पर सिमटने के बाद हेड ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत कर दी। उन्होंने 141 गेंदों पर 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए। हेड की इस पारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर मजबूत पकड़ बना ली और अब मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बहुत मजबूत दिखाई दे रही है।
वायरल हो रहा वीडियो
मोहम्मद सिराज ने हेड को बोल्ड किया। हेड के आउट होने के बाद सिराज कुछ आक्रामक हो गए और उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर किया, जबकि हेड पवेलियन लौटते हुए सिराज से कुछ बातें भी कीं। इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं का दृश्य देखने को मिला, और कुछ समय के लिए माहौल थोड़ा गरम हो गया। सिराज ने इशारों से हेट को यहां से निकलने को कहा। दोनों खिलाड़ियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
https://twitter.com/i/status/1865311081197191529