झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 05 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। 11 नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली, जिसमें से जेएमएम के 6, कांग्रेस के 4 और राजद के एक विधायक शामिल हैं। कैबिनेट का विस्तार होने के बाद भी झारखंड में फिलहाल मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है।
असल में कांग्रेस खेमे में झारखंड में जिन-जिन विभागों की मांग की है, उसको देखरस जेएमएम भी हैरान हैं। सूत्रों के मुताबिक जेएमएम इस बात से परेशान है कि आखिर कैसे कांग्रेस ने उन विभागों की मांग की है, जो पहले उनके खेमे में थी। असल में विभागों के बंटवारे के पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की एक कथित चिट्ठी वायरल हो रही है, इस पत्र में कांग्रेस ने बताया है कि उन्हें कौन-कौन से विभाग चाहिए।
वेणुगोपाल ने सीएम हेमंत सोरेन को विभागों के लिए लिखी चिट्ठी!
रिपोर्ट के मुताबिक ये वायरल चिट्ठी केसी वेणुगोपाल ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखी है। ये पत्र प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को भी भेजी गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने चिट्ठी मिलने की पुष्टि भी की है। इस पत्र के सामने आने के बाद ही हेमंत कैबिनेट के विभागों का बंटवारा रोका गया है। कहा जा रहा है कि अब मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करके विभागों का बंटवारा किया जाएगा।
कांग्रेस ने मांगे कौन-कौन से विभाग?
वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्यकर, खाद्य आपूर्ति विभाग राधाकृष्ण किशोर को दिए जाने की बात कही गई है। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, संसदीय कार्य का विभाग दीपिका पांडे सिंह के लिए दिया जा रहा है। ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज का विभाग इरफान अंसारी को देने की बात कही गई है। कृषि पशुपालन सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन का विभाग शिल्पी नेहा तिर्की को देने की सिफारिश की गई है।
असल में अब विवाद इस बात को लेकर हो रहा है कि ये सारे विभाग पिछली सरकार में जेएमएम के खाते में थे। रिपोर्ट के मुताबिक हेमंत कैबिनेट के विभागों का बंटवारा आज होने की संभावना है। इसको लेकर रांची में अहम बैठक भी की जाएगी।