मुबंई : सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इसी के तहत ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह सहित 7 लोगों को नोटिस भेजा है। इन्हे तीन से चार दिन में पेश होने के लिए कहा गया है।
NCB के पास है दीपिका पादुकोण का व्हाट्स एप्प चैट
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सात लोगों में दीपिका के मैनेजर करिश्मा और सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें आने वाले तीन दिनों में बुलाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इन एक्ट्रेस के खिलाफ ड्रग्स खरीद-फरोख्त के सबूत हैं। जिससे बारे में एनसीबी पूछताछ करेगी। दीपिका का तो एक व्हाट्स एप्प चैट भी वायरल हो गया है। जिसमें वह ‘माल है क्या’ इसके बारे में पूछ रही हैं।
बॉलीवुड ड्रग केस: 18 लोगों को NCB कर चुकी है गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस मामले में अभीतक 18 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक दीपिका औ सारा अली खान इन दिनों गोवा में हैं। दीपिका पादुकोण किसी फिल्म की शूटिग के लिए गोवा गई हैं और उनके साथ उनकी मैनेजर करिश्मा भी गोवा में ही हैं। दोनों को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
NCB के पास इन स्टार्स के खिलाफ हैं सबूत
वहीं सारा अली खान अपनी मां और एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ गोवा के घर पर हैं। सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम रिया चक्रवर्ती ने लिया है। रिया च्रकवर्ती भी ड्रग्स मामले में 9 सितंबर को गिरफ्तार हुई हैं ।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक इन लोगों के खिलाफ सबूत के तौर पर पूछताछ होगी। एनसीबी ने इन स्टार्स के खिलाफ सबूत जुटाने से पहले कई ड्रग्स पैडलर्स से पूछताछ की है।
रिया चक्रवर्ती ने लिए थे 25 लोगों के नाम
9 सितंबर 2020 को रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद गिरफ्तार किया गया। रिया के भाई शौविक की भी गिरफ्तारी हुई है। रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात कबूली है। सूत्रों के मुताबिक रिया ने सवाल-जवाब के दौरान बॉलीवुड के 25 बड़े लोगों के नाम लिए थे। एनसीबी ने फिर जया साहा सहित कई ड्रग पेडलर्स से पूछताछ की। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नामों के ड्रग्स का सेवन को लेकर खुलासा हुआ है। इनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसी टॉप ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं।
ड्रग्स केस में TV इंडस्ट्री पर भी शिकंजा कसने जा रहा है। 2 सेलिब्रिटी के घर पर छापेमारी, NCB दो कलाकारों से कर रही है पूछताछ।