नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र अपने तय समय से पहले ही आज खत्म हो गया। लोकसभा की कार्रवाई को आज अनिश्चितकाल तक के लिए भंग कर दिया गया। इस बार मानसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलना था, लेकिन कोरोना के चलते सत्र को तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। इस बार के मानसून सत्र में सरकार ने कई अहम बिल पास कराए। हालांकि इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर काफी तीखी हुई। बता दें कि इससे पहले आज राज्यसभा को भी अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में दोनों सदन को अनिश्चतकाल तक के लिए स्थगित किए जाने के बाद मानसून सत्र आज खत्म हो गया।
इससे पहले आज राज्यसभा की भी कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई, सभापति वेंकैया नायडू ने इसकी घोषणा की, बता दें कि पहले 1 अक्टूबर तक राज्यसभा की कार्रवाई चलने वाली थी। मालूम हो कि आज सुबह ही विदेश मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधर ने कहा था कि मुझे सदस्यों को सूचित करना है कि सरकार ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि 22 सितंबर राज्यसभा को सबसे लाभदायक दिन रहा था, मंगलवार को राज्यसभा में रिकॉर्ड 3.30 घंटे में 7 विधेयकों को पारित किया गया।
आपको बता दें कि मंगलवार को विपक्ष के नेताओं से हुई मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन में सहयोग के लिए विपक्षी सांसदों का धन्यवाद किया था, उन्होंने विपक्ष से आगे भी सकारात्मक सहयोग बनाए रखने की अपील की थी।