हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया है। क्रॉस फायरिंग के दौरान आरोपी के पैर पर गोली लगी है। उसका उपचार फरीदाबाद के अस्पताल में चल रहा है।बदमाश का नाम विपिन है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि आरोपी अंतरराज्यीय लूट और चोरी के गिरोह का सदस्य है। वह जेल में था और पिछले महीने ही जमानत पर बाहर आया है। उस पर 12 मामले फरीदाबाद में और एक मामला गुरुग्राम में पहले से ही दर्ज हैं।पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर (बुधवार) की रात को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम गश्त पर थी।
इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय लूट व चोरी के गिरोह का एक सदस्य विपिन चंदीला चौक पर आएगा।विपिन अपनी गैंग के साथ फरीदाबाद में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसलिए, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम चंदीला चौक पर पहुंची।