International Cheetah Day : कूनो नेशनल पार्क में आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर कूनो वनमंडल की सभी रैंजों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कूनो में चीता स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी, वहीं 2 चीते खुले जंगल में भी छोड़े जाएंगे। जिन 2 चीतों को खुले जंगल में छोडऩे की तैयारी है, उनमें वायु और अग्नि नाम के चीते बताए गए हैं।
चीता परियोजना के संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि 4 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत कूनो में भी चीता मित्रों द्वारा जागरूकता रैलियां निकाली जाएगी। इसके साथ ही चीता स्टीयरिंग कमेटी की बैठक भी होगी, जिसमें कमेटी के अध्यक्ष डॉ.राजेश गोपाल, एसपी यादव सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे। वहीं पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ शुभरंजन सेन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
शर्मा के मुताबिक बुधवार को 2 चीते भी खुले जंगल में छोड़े जा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि कूनो नेशनल पार्क में चल रहे प्रोजेक्ट चीता के तहत वर्तमान मे 24 चीते(12 वयस्क और 12 शावक) मौजूद हैं। ये सभी बाड़ों में है, लिहाजा इन वयस्क में से 2 चीते वायु और अग्नि आज खुले जंगल में दौड़ लगा सकते हैं।