* हरियाणा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली*
*भारतीय जनता पार्टी के प्राइमरी सदस्यता अभियान को एक्सटेंड किया गया है*
क्योंकि हरियाणा मे चुनाव के कारण सदस्यता अभियान की शुरुआत देर से हुई थी
*इस कारण यह मुहिम अभी 5 दिसंबर तक चलेगी*
लोगों ने बीजेपी पर भरोसा दिखाया है और जिस तरीके से लोग *बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल हो रहे हैं कई रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आ रहे हैं*
बीजेपी के सदस्यता अभियान को हरियाणा ने बहुत सराहा है
काफी संख्या में लोग जुड़े
ब्लॉक लेवल पर बूथ लेवल पर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को चुना है
*देश के प्रधानमंत्री पानीपत पहुंच रहे हैं*
*बीमा सखी योजना की वहां से शुरुआत की जाएगी*
*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की भी वहीं से 2015 मे शुरुआत की गई थी*
इसके बाद से हरियाणा का जेंडर अनुपात काफी सुधरा
मोहन लाल बडोली ने दी कांग्रेस को सलाह
*कांग्रेस को मेरी सलाह है वह डॉक्टर से अपना इलाज कराए*
*अभी तक नेता प्रतिपक्ष नही चुन सका कांग्रेस