हरियाणा में संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत आज जिला कैथल में महाराजा शूरसैनी जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शिकरत की। मुख्यमंत्री ने महाराजा शूर सैनी को नमन करते हुए कहा कि महाराजा शूरसैनी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हमारी डबल इंजन सरकार ने हरियाणा को शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित और स्वावलम्बी बनाने हेतु समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि महाराजा शूर सैनी जी बहुत ही प्रतापी और धर्मात्मा राजा थे। उनके राज्य में सबको समान अधिकार प्राप्त थे। उन्हीं के नाम पर मथुरा के आस-पास का इलाका शूर सैनी प्रदेश कहलाया। उन्होंने कहा कि सैनी समाज का इतिहास प्राचीन और गौरवशाली है। उन्होंने कहा कि संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत संतों व महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है। आज महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह का आयोजन भी इसी योजना के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलते हुए प्रदेश सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर कदम उठा रही है।