पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य की अध्यक्षता में मनसा देवी पंचकूला स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में डीसीपी ट्रैफिक मुकेश कुमार, एसीपी ट्रैफिक शुकरपाल, शहरी ट्रैफिक इन्सपेक्टर रामकरण तथा सुरजपुर ट्रैफिक इन्चार्ज बिजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्रर पंचकूला राकेश कुमार आर्य नें शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर अनेकों महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
*सड़क के साथ वाहन खड़ा करने वालों पर हो तुरंत कार्रवाई*
ट्रैफिक पुलिस से रूबरू होते हुए उन्होंने बाजारों में जाम लगने देने सड़क किनारे गलत तरीके से वाहन खड़े करने वाले चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।। शहर में सड़कों पर व नो पार्किंग क्षेत्र में वाहनो को खड़ा नहीं होने दें साथ ही शहर के अंदर से गुजरने वाले भारी वाहनों पर लगाम कसने को कहा। नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
*अधिकत्तर सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में, नियम तोड़ने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई*
ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन बिल्कुल तैयार है और सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है। यदि कोई सड़क किनारे बेतरतीब गाड़ी खड़ी करता है तो उसकी गाड़ी क्रेन से उठा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी नाको-बैरियर पर भी तैनात रहेगी जो गाड़ियों की चेकिंग करेगी और पार्किंग के बारे में भी जानकारी देगी। इसके अलावा यातायात नियम तोड़ने वालों पर अब और अधिक सख्ती की जाएगी। शहर में जहां पर भी कैमरे लगे हैं वे सिग्नल तोड़ने वालों को के चालान बनाकर तुरंत मोबाइल पर नोटिस भेजेंगे। चालान नहीं भरा तो यह कोर्ट जाएगा।
*रिफ्लेक्टर जैकेट व जरुरी उपकरणों के साथ तैनात होंग पुलिसकर्मी*
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सर्दियों में धुंध की वजह से सडक पर दृश्यता की कमी होती है जिससे दुर्घटनी होने का खतरा ज्यादा होता है जिसको लेकर सभी पुलिसकर्मियों को रिफ्लेक्टर जैकेट व जरुरी उपकरणों के साथ तैनात रहने की हिदायत दी गई।
*लगन व ईमानदारी से निभाएं ड्यूटी पुलिसकर्मी*
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वे सभी ड्यूटी पर हाजिर रहकर यातायात व्यवस्था को किसी भी प्रकार से बाधित ना होने दें। किसी भी स्थान पर यातायात बाधित होने की सूचना मिलती है तो तुरंत पहुंचकर यातायात को निर्बाध रुप से चलाने के लिए उचित कदम उठाएं। काफी स्थानों पर दुकानदारों व अन्य निर्माणाधीन भवनों के मालिकों द्वारा रोड पर ही सामान डालकर अतिक्रमण कर लिया जाता है। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। सभी राइडर्स पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मचारी अपने-अपने एरिया में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करें और आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे।
*पुलिस कमिश्नर ने की आमजन से अपील*
पुलिस कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि बाजारों में जाते वक्त छोटे वाहनों का प्रयोग करें। पीली पट्टी के अंदर अपने दोपहिया वाहन को खड़ा करें। दुकानदार अपने दुकान के बाहर अधिक सामान रोड पर न रखें। जाम की स्थिति, सड़क पर वाहन चालक द्वारा अनावश्यक अवरोध, वाहन खराब होने की स्थिति में जाम, नो पार्किंग के स्थान पर वाहन पार्किंग व यातायात नियमों की पालना ना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला हेल्पलाइन नंबर 7087084433 पे तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं। जिले में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचकूला यातायात पुलिस का सहयोग करें ।