संकल्प पत्र में कहें तमाम वायदों को पूरा करने के लिए सरकार पहले दिन से ही लगी हुई है। जनता से जो वायदे बीजेपी ने किये थे, उन्हें पूरा करने के लिए हम तत्पर है। सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित तमाम मूलभुत सुविधाएं जनता को देने के लिए सरकार का फोक्स है। यह बात हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव लाडवा, भगाणा, मैय्यड़, खरड़, तथा अलीपुर के धन्यवादी दौरे के दौरान अपने संबोधन में कही। गंगवा ने इस बीच अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनी और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार ने अपने संकल्प को पूरा करने की शुरूआत पहले दिन से ही कर दी थी। ऐलान किया गया था कि 2 लाख रोजगार बिना खर्ची बिना पर्ची देने का काम करेंगे। उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए जिस दिन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और मंत्रीमंडल ने शपथ ली थी
उसी दिन बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को रोजगार देने का काम किया था। आज कोई भी यूं नहीं कह सकता कि मैं मंत्री के पास गया था या फिर रोजगार के लिए मुख्यमंत्री के पास गया था। गंगवा ने कहा कि पारदर्शी तरीके से रोजगार देने का काम ये लगातार जारी रहेगा। बरवाला विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने जिस विश्वास व उम्मीद के साथ उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसका वे धन्यवाद करते हैं और वे जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका पगड़ी एवं फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। श्री गंगवा ने धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों के सहयोग से लगातार प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है। श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जायेंगे। जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देते हुए तीव्रता से करवाने का काम किया जायेगा। विकास कार्यों से संबंधित एस्टीमेट बनवाकर बजट उपलब्ध करवाते हुए विकास कार्यों को और तेजी से करवाया जाएगा। श्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में कार्य करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का जो संकल्प है उसे हम मिलकर पूरा करेंगे। धन्यवादी दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार ने समाधान शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण करने की दिशा में एक अनूठा एवं सार्थक कदम उठाया है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि जिले में जिलास्तर व उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। नागरिक समय अनुसार पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेंद्र मांढा, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, रामकेश बंसल, रविंद्र गंगवा, बलवंत बूरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सभी गांवों के सरपंच सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।