नाडा की तरफ से पहलवान बजरंग पुनिया को 4 साल के लिए बैन किए जाने के फैसले पर *हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम का बयान*
मुझे लगता नाडा जो टेस्ट करती है वो खिलाडियों के करती रहती है ताकि कोई कमी भविष्य में ना रहे एक सतत प्रक्रिया है
*उन्होंने कहा कि पहला मामला नही है आगे भी चलता है खेल का मामला है , अंतरष्ट्रीय स्तर पर छवि भारत की छवि ठीक रहे उसका मामला है*
ईवीएम को लेकर कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा जहाँ जहाँ कांग्रेस चुनाव हारती है ईवीएम पर ठीकरा फोड़ती है
गौरव गौतम ने कहा कि कांग्रेस के पास एक स्क्रिप्ट लिखी हुई आती है , अपने नेतृत्व नीति और नियत को कांग्रेस को जरूर देखना चाहिए