Jharkhand CM Oath Ceremony: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के साथ मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से उनके निवास पर आकर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हाल में संपन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव (Assembly Election) और देश की राजनीति को लेकर लंबी चर्चा हुई। इस दौरान हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम (Oath Ceremony) में अरविंद केजरीवाल को पत्नी के साथ शामिल होने का न्योता दिया।
पीएम मोदी, राहुल-प्रियंका गांधी समेत इन नेताओं को दिया न्योता
हेमंत सोरेन और केजरीवाल के फोटो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आम आदमी पार्टी ने उसमें कैप्शन के तौर पर ‘टू फाइटर्स’ भी लिखा है। इसके पहले हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी (PM Modi), लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), वायनाड की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की। सभी को शपथ ग्रहर समारोह कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया।
हम सब के लिए प्रेरणादायी हैं हेमंत सोरेन- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने उनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया, फिर वो जेल से वापस आए, इतना संघर्ष किया और चुनाव लड़ा, यह हम सब के लिए प्रेरणादायी है। गुरुवार को उनके शपथ ग्रहण में हम लोग जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को एक शानदार चुनाव लड़ने और जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। हेमंत और कल्पना मंगलवार को मेरे निवास स्थान पर आए। इसके लिए मैं तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उनका मेरे निवास स्थान पर बहुत-बहुत स्वागत है।
‘पांच साल विकास की यात्रा जारी रहे’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरुवार को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण है। शपथ ग्रहण में हम सब लोग जाएंगे। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि अगले पांच साल उनके लिए बहुत शुभ हों। जैसे वह झारखंड के विकास के लिए खूब काम करते आए हैं, वैसे ही अगले पांच साल विकास की यात्रा जारी रहे। इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर उनसे मिलने आया हूं। सभी को पता है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद अब इंडिया गठबंधन की नई सरकार का गठन होना है। शपथ ग्रहण आगामी 28 नवंबर को होगा। इसी कार्यक्रम को लेकर मैं दिल्ली के दौरे पर हूं। इंडिया गठबंधन के साथियों को हम लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है।