*मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर खरीदने पर बोले सुभाष बराला*
नायब सैनी की नायब सराकर जनता के हित मे काम कर रही हैं
*अगर मुख्यमंत्री की मूवमेंट स्मूथ होगी, सेफ होगी तो इससे जनता की ही सरकार सुरक्षित रहेगी!!*
पहले भी तो हेलीकॉप्टर नए खरीदे गए होंगे !??
क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में कोई भी सुविधा नई नही खरीदी गई ??
कांग्रेस बिना बात के मुद्दों को ना उठाकर, अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दें !
अपने रचनात्मक भूमिका को निभाना चाहिए
हरियाणा विधानसभा का सेंशन बीत चुका है लेकिन अभी तक नेता प्रतिपक्ष कौन होगा यह कांग्रेस ने सामने नहीं रखा!!!!!
*जे पी के किसानों को लेकर बयान और किसान के मुद्दे पर बोले सुभाष बराला*
किसानों की बात नही कर रही कांग्रेस
कांग्रेस को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी का बयान अभी ज्यादा पुराना नहीं है
जहां उन्होंने यह दावा भी किया था कि कांग्रेस के लिए पृष्ठभूमि तैयार की लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी!!!