Assembly Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव और 15 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। झारखंड में इंडी गठबंधन को बहुमत मिला है। वहीं, महाराष्ट्र में महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज की है। आइए जानते है महाराष्ट्र में अघाड़ी की रणनीति फेल होने के पांच कारण और झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार बनाने की पांच वजह।
महाराष्ट्रः अघाड़ी की रणनीति फेल
1- योजनाओं ने दिखाया असर
महायुति की माझी लड़की बहन योजना के तरह गरीब महिलाओं के खाते में हर माह 1500 रुपए जमा किए जाते हैं। इसकी काट में विपक्षी एमवीए ने भी महिलाओं को 3,000 रुपए देने का वादा किया जिसपर जनता ने भरोसा नहीं दिखाया।
2- सोयाबीन नहीं बना मुद्दा
सोयाबीन लगभग 60-70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख नकदी फसलों में से एक है। 4892 रुपए के एमएसपी के बावजूद असंतोष को भांपते हुए विपक्ष ने एमएसपी बढ़ाकर 7000 रुपए करने का वादा किया था। जनता ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
3- शिवसेना- एनसीपी से एनडीए को फायदा
शिवसेना और एनसीपी के बीच विभाजन के बाद यह पहला चुनाव था। शिंदे सेना और उद्धव सेना 49 सीटों पर आमने-सामने थी। अजित और और शरद की एनसीपी 38 सीटों पर भिड़ी। शिंदे की सेना और अजित की एनसीपी ही असली साबित हुई।