-पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व ने जिला में वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए विशेष प्लान के तहत संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज व इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंस्पेक्टर योगवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा वाहन चोरी के मामले में सफलता हासिल करते हुए 2 आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान साइबान अली पुत्र रमजान अली वासी गांव ताली जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश व जितेन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिहं वासी खुड्डा अली शेर चंडीगढ़ के रुप में हुई है।
इस मामले में शिकायतकर्ता प्रकाश सिहं पुत्र नन्द सिहं वासी महादेव कॉलोनी रामपुर सियुडी पंचकुला ने बताया कि बताया कि वह दिनांक 12.11.2024 को शाम को ऑटो को घर के बाहर खड़ा किया था जब तलाशी लेने के बाद भी पीडिंत को सुबह ऑटो वहां नहीं मिला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस थाना पिंजौर में दी जिसके आधार पर थाना पिंजौर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत अभियोग दर्ज किया गया। जिसमें इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 योगवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में आरोपी साइबान अली को दिनांक 21.11.2024 को दबिश करते हुए सेक्टर 5 पंचकूला से गिरफ्तार किया गया। जिसमे आरोपी साइबान अली पुत्र रमजान अली वासी गांव ताली जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी साइबाल अली की निशानदेही पर अन्य आरोपी जितेन्द्र पुत्र जरनैल सिंह वासी खुड्डा अली शेर चंडीगढ़ को आज दिनांक 22.11.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से चोरी किया हुआ ऑटो व वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई।