उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद पंचकूला विश्व शौचालय दिवस से लेकर 10 दिसम्बर 2024 मानव अधिकार दिवस तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान हमें सभी ग्राम पंचायतों में से वो नाम चिन्हित करने है, जिनके घरों में किसी कारणवश आज भी शौचालय की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को जागरूक करके उनके घरों में शौचालय निर्माण कराया जा सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान में आमजन की शत प्रतिशत भागीदारी रहेगी। अभियान का मुख्य उदे्श्य बेहतर स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देना और बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य सुधार में स्वच्छता की भूमिका को समझना है। उन्होंने बताया कि घरेलू शौचालय प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो का चुनाव कर खंड को भेजगी। खंड द्वारा सभी पंचायतों में से तीन सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन कर जिला को भेजगा व खंड स्तर तीन सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर सभी खंडों से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ एन्ट्री में से जिला के 5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन व सम्मानित करेगा।
मोनिका गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय प्रतियोगिता में प्रत्येक खंड से 3 सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन कर जिला को भेजा जाएगा। जिला स्तर पर जिले की दो सामुदायिक सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन किया जाएगा। इसके अलावा अनेक कार्यक्रम पर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।