दिल्ली-
हरियाणा कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार का बयान
विधानसभा का सत्र में हमारे कई फैसले लिए गए
पहले ग्राम पंचायत की जमीन पर गलती से किसी ने मकान बना लिया तो उसके ऊपर तलवार टंगी थी, लेकिन हमने तय किया है कि 50 से 100 गज तक गलती से किसी ने मकान बनाया है तो हम उनको मार्केट रेट पर मालिकाना हम देंगे।
100- 100 गज के प्लॉट हरियाणा में देने का फैसला लिया है , 1000 ग्राम पंचायत के प्रस्ताव आ गए हैं हम जनरल विलेज में 100 गज का प्लॉट गरीब लोगों को देंगे,
कैथल और कुरुक्षेत्र के 2000 किसान के पास 450 हजार एकड़ लैंड थी, जो 1950- 53 में जो उबड खाबड़ थी, उनको 20 साल के लिए पट्टे पर दिया था कि वह जमीन को ठीक करके कम करें, उन्होंने बहुत मेहनत करके उसे जमीन को उपजाऊ बनाया लेकिन उसके बाद सरकार ने उनको जमीन छोड़ने के लिए कहा और उन्होंने कब्ज़ा छोड़ा नहीं, किसान कोर्ट गए इसके बाद कोर्ट ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार चाहे तो उनको मार्किट रेट पर मालिकाना हक दे सकती है, इसलिए हरियाणा सरकार ने फैसला लेते हुए उन किसानों को मार्केट रेट पर वह जमीन देने का जा रहे,
6225 पूरे राज्य में पंचायत है पहले चरण में 1000 गांव में लाइब्रेरी खोलने जा रहे हैं,
1000 गांव में कॉलोनी को पक्का कर हम लाइट लगाने का काम करेंगे और 1000 गांव में महिला संस्कृत केंद्र खोलने जा रहे हैं ताकि महिलाएं वहां भजन कीर्तन कर सकें।
19000 तालाबों में से 6000 ऐसे तालाब हैं जो गांव के बीच के गांव के नजदीक है उनको पार्क बनाएंगे,