दिल्ली ब्रेकिंग
*हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु ने सीपीएस मामले को लेकर कहा।*
विपक्ष हर चीज का मुद्दा बना देता है टॉयलेट टैक्स की बात करें ,समोसा गायब हो गया ,कई बार मुद्दे बचकाना हो जाते हैं, विपक्ष को इन चीजों से बचना चाहिए।
सीपीएस मामले को लेकर वकीलों से बात करूंगा। क्या फैसला आया है अभी मैं जानकारी ले रहा हूं।
हमारी सरकार जनता के लिए अच्छा काम कर रही है।
हिमाचल भवन पूरी तरह सुरक्षित है, हिमाचल प्रदेश पिछले दिनों सुर्खियों में था इसलिए कोर्ट के फैसले सुर्खियां बन जाती है। हमारी लड़ाई सिर्फ यह है कि कंपनी को 64 करोड़ देने की बात कही है हमने यह कहा है कि वह 64 उनका अधिकार नहीं है । हम इस केस को लड़ेंगे आगे भी। हिमाचल की संपदा को हम ऐसे ही नहीं लूटने देंगे।