*हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पीसी में पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा मौजूद रहे
बीजेपी का सदस्यता अभियान हैं संगठन का पर्व है
21 अगस्त से से इसकी शुरुआत की गई थी लेकिन इसी बीच चुनाव प्रदेश में थे
इस अभियान को लेकर 313 मंडल है जिनमें सभी पर कार्यशाला की गई है
8 अक्टूबर को सीएम को सदस्यता दिलवाने की बाद प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू किया
सदस्यता के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है
इस नम्बर पर पूरी प्रक्रिया के तहत सदस्यता अभियान आगे बढ़ा हैं
बीजेपी का जो सदस्य बनता है उसका पूरा ब्यौरा दिया जाता हैं
अब तक प्रदेश में 11 लाख 50 हज़ार सदस्य बनें हैं और अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा
सदस्यता अभियान में सभी वर्गों की भागीदारी रहें ये सूज
20 हज़ार 629 बूथ है और हर बूथ पर ढाई सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है
23 औऱ 24 नवम्बर को तीव्र गति से सदस्यता अभियान चलेगा जिसके तहत 2 दिन में हर बूथ से 100 सदस्य बनाए जाएंगे
मोहनलाल बड़ौली ने कहा सक्रिय सदस्य बनाने लिए एक टीम का गठन किया गया हैं
इस टीम में शंकर धूपड़ औऱ प्रतिभा सुमन समेत 5 लोग शामिल हैं– मोहनलाल बड़ौली
हरियाणा में निकाय और पंचायती राज समेत हर जगह बीजेपी की विचारधारा के कार्यकर्ता को सेवा का मौका मिले इसके तहत काम किया जा रहा है– मोहनलाल बड़ौली
सीएम नायब सैनी ने शपथ लेने के बाद 24 हजार युवाओं को रोजगार मिला उसके साथ ही संकल्प पत्र के कई वायदे पूरे किए है– मोहनलाल बड़ौली
सीएम नायब सैनी के नेतृत्व की पहली कैबिनेट ने एससी के वर्गीकरण समेत तमाम फैसले लिए हैं– मोहनलाल बड़ौली
बड़ौली ने कहा बीजेपी का लक्ष्य 50 लाख हरियाणा में सदस्य बनाना है उसको भी पार किया जाएगा
—
*हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान के ईवीएम हैक से जुड़े मैसेज के आरोप पर मोहहलाल बड़ौली का पलटवार*
कांग्रेस लोकतंत्र को कमजोर करने का काम हमेशा किया हैं
कांग्रेस के विधायक 37 जगह जीते है उन लोगों का आभार नही जताया
कांग्रेस जिन 37 जगह जीती उन जगहों पर ईवीएम ठीक थी
एससी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात राहुल गांधी ने विदेश में की थी
कांग्रेस को जो लोगों का मेडेंट मिला है उसका सम्मान करना चाहिए
कांग्रेस ने सबसे पहले चुनाव आयोग पर आरोप लगाए फिर ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए
लोकतंत्र की परंपरा है इसको कांग्रेस को निभाना चाहिए
—
बीजेपी की बैठक में हारे हुए उम्मीदवारों के भितरघात के आरोप पर मोहनलाल बड़ौली का बयान
बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती हैं