हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं बीजेपी नेता ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा के नए विधानसभा भवन के मुददे पर कहा
पंचकूला में हर वीरवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनता हूँ
चुनाव में हार-जीत होती है लेक़िन लोगों के काम प्रभावित नही होने चाहिए
मुझे करीब 65 हज़ार वोट मिले है मेरी जिम्मेदारी है विकास कार्य जारी रहे औऱ लोगों के सुख-दुख में शामिल रहूं — ज्ञानचंद गुप्ता
इसके अलावा नए विधानसभा भवन के मुद्दे पर बोले ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा का नया विधानसभा भवन चंडीगढ़ में बने ये हरियाणा की जरूरत हैं
हरियाणा के मौजूदा भवन में बैठने की व्यवस्था और जगह कम है
हरियाणा में जल्द परिसीमन होना हैं विधानसभा सीटें बढ़ेगी ऐसे में नए विधानसभा भवन की जरूरत है– ज्ञानचंद गुप्ता
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा पंजाब के राजनीतिक दल इसका विरोध करते है ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं
हरियाणा को एतराज नही भले ही पंजाब नया भवन चंडीगढ़ में बना लें लेक़िन हरियाणा के मामले में अड़ंगा लगाना सही नही है
ज्ञानचंद गुप्ता ने कगा हरियाणा के नए विधानसभा भवन के लिए जो प्रयास शुरू हुआ उसमें केंद्र सरकार का सहयोग मिला हैं
पंचकूला की जो जमीन चंडीगढ़ को दी जानी है इसकी फॉरेस्ट एंड इनवायरमेंट क्लियरेंस केंद्र सरकार से मिल चुकी हैं
ज्ञानचंद गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया