दिल्ली
राहुल गांधी का बयान अदाणी को लेकर हिन्दुस्तान में अदाणी जी और मोदी जी एक है तो सेफ है।
पीएम मोदी अदानी को बचाते है।
सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है
राहुल गांधी का बयान अदाणी को आज अरेस्ट होना चाहिये
अदानी आज जेल के बाहर क्यों है।
प्रधानमंत्री अदानी के कंट्रोल में है।
अदानी ना अरेस्ट होगा, ना इन्वेस्टिगेशन होगी।
राहुल गांधी अडानी पर
अब ये बिलकुल साफ़ हो गया की अडानी ने भारत और अमेरिकी दोनों क़ानून को तोड़ा है. झारखंड CM गिरफ़्तार समेत कई नेता गिरफ़्तार हुए लेकिन अड़ानी गिरफ़्तार नही हुए.
इसका मतलब अडानी को PM बचा रहे हैं
यह अदानी के फैसले से बड़ा मुद्दा है, FBI इसका इन्वेस्टिगेशन करेगी ( मजाक में बोले राहुल गांधी )