Elections 2024 News: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. जिसके बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी और झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बनाने जा रही है, दोनों जगह पर बीजेपी जीतेगी.
उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को सटीक बताते हुए कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता और केंद्र सरकार की नीतियों को जनता का समर्थन है वहीं जीत का आधार बना है.
‘ईवीएम कांग्रेस के जीने का सहारा है’
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में कांग्रेस ने 14 सीटों पर ईवीएम हैक करने का आरोप लगाया है और इसको लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट जा रही है. कांग्रेस के आरोपों पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ईवीएम कांग्रेस के जीने का सहारा है. कांग्रेसी ईवीएम का नाम लेकर रोते रहेंगे उनके पास कुछ नहीं है और ये हर चुनाव में होता है. जब भी कांग्रेस हारती है तो ईवीएम को लेकर रोना-रोती है.
‘लोगों को सकारात्मकता की ओर बढ़ना चाहिए’
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के डरोगे तो मरोगे के नारे पर भी मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि खरगे हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते हैं. लोगों को सकारात्मकता की ओर बढ़ना चाहिए और जीनें की बातें करनी चाहिए. विज ने कहा कि सदियों से ये बात चली आ रही है कि एकता में ही शक्ति है तो खरगे को भी समझना चाहिए कि एकजुटता से सुरक्षा मिलती है. लेकिन खरगे लोगों को नकारात्मकता की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.