बजट अनुपूरक अनुमानों पर चर्चा के दौरान बोले कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा
प्रदेश में तीन चीज महत्वपूर्ण है शिक्षा अच्छी ,चिकित्सा अच्छी और सुरक्षा अच्छी होनी चाहिए
पुलिस तंत्र मजबूत होना चाहिए अपराधी को पुलिस का डर होना जरूरी है
कुरुक्षेत्र के सेक्टर 5 में स्कूल 22 सेक्शन है और 9 कमरे हैं
अशोक अरोड़ा ने कहा उसी जगह पुलिस चौकी चल रही है
आयुष यूनिवर्सिटी का सरकार ज़िक्र करती है ये 2015 की घोषणा है
अब तक इस यूनिवर्सिटी की करीब 10 साल में चारदीवारी भी नही हई
कुरुक्षेत्र नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है सफाई व्यवस्था नहीं होती बुरा हाल है
कुरुक्षेत्र में जो सड़कें बनी है वो लेवल ऊपर की बना दी कॉलोनी नीची रह गई गया
इससे पहले डेंगू पर आए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में अशोक अरोड़ा ने दिया सुझाव
कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि आंकड़े छिपाने की बजाय एक व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को बचाया जा सके