सदन की कार्यवाही में इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला का डेंगू पर मंजूर हुए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई
स्वास्थ मंत्री आरती सिंह राव ने दिया जवाब
डेंगू के 2021 में 11 हजार 835
2022 में 8996 मामले थे
2023 में डेंगू के 8021 मामले प्रदेश में डेंगू के मामले थे
आरती राव ने कहा डेंगू के 2024 में अब तक 4 हजार 634 ही मामले इस साल डेंगू के मामले आए है
आरती राव ने कहा ड़ेंगू के मामलों पर नियंत्रण रखने के लिए कई कदम उठाए गए हैं
इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने प्रदेश डेंगू के मामले बढ़ रहे है, अब तक 5 हजार से ज्यादा डेंगू के मामले आ चुके है यह स्पष्ट है कि समय से पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा हमने डेंगू से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए थे अधिकतर डेंगू मरीज एसीएमपोटमेटिक है
साल 2021 में हमारे कुल डेंगू के कुल मामले 11835 थे, वर्ष 2022 में 8295, वर्ष 2023 में 8021 और 2024 में आज तक 4634 है
1 लाख से अधिक डेंगू टेस्ट किए गए है प्लेटलेट्स मुफ्त में मुहैया करवाए जा रहे है
जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है– आरती राव
1 लाख 3 हजार 485 नोटिस लोगो को जारी किए गए है और फॉगिंग भी करवाई जा रही है।
8 नवंबर को मैंने पंचायती और यूएलबी मंत्रालय को पत्र लिखा ताकि फॉगिंग और लोगों को जागरूक करवाया जा सके– आरती राव
इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने आंकड़ों का बड़ा जिक्र किया, लेकिन कुछ आंकड़े गलत भी है
मेरे खुद के कर्मचारी की 11 साल की बिटिया की डेंगू की वजह से मृत्यु हुई, लेकिन कही भी उसका कोई जिक्र नहीं है
जो आंकड़े पेश किए गए यह सिर्फ सरकारी हस्पतालों के पेश किए गए, प्राइवेट हस्पतालों के पेश नहीं किए गए
*नवंबर के पहले सप्ताह से डेंगू के मामले बढ़ने शुरू हो गए तो क्यों 8 नवंबर तक का इंतजार किया गया देरी की क्या वजह रही*
*रिक्त डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को कब पूरा किया जाएगा*– अर्जुन चौटाला
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि यह मैंडेटरी है कि यदि प्राइवेट हस्पताल सही आंकड़े नहीं देते तो जेल भी हो सकती है
हमारा काम पहले से ही चल रहा था
1 दिसम्बर को पीजीआई 777 रिक्त पदों को भरने की रिक्रूटमेंट रख रहा है