*सदन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी जानकारी*
डीएपी की कमी नही है पूरा रिकॉर्ड के साथ जवाब दिया हैं
1 अक्टूबर 2024 को 1 हजार 65 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध थी और आज 18 नवम्बर को 2 हजार 217 मीट्रिक टन खाद है
2 हज़ार 87 एमटी खाद हिसार जिले में आज उपलब्ध है– सीएम
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा समय के बाद खाद आती है वो किसान के कोई काम नही आती
हुड्डा ने कहा जब मांग थी तब सरकार के पास कितनी खाद उपलब्ध थी सरकार जवाब दें
सीएम ने कहा नवम्बर के लिए 1 लाख 10 हज़ार 200 मीट्रिक टन उपलब्ध थी