*इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव के उम्मीदवारों समेत तमाम पदाधिकारियों को बुलाया गया था
चुनाव में उम्मीद थी इनेलो -बसपा गठबंधनमजबूत है लेक़िन उम्मीद के मुताबिक नतीज़े नही रहें इस पर मंथन हुआ है
चुनाव में पार्टी के नेताओ की क्या भूमिका रही, क्या कारण रहे जिसकी वजह से जो हमे उम्मीद थी बसपा और इनेलो तीसरी ताकत उभर कर आएगी।
आम चर्चा थी कि हम 15 से 20 सीटें जीतने जा रहे थे
बैठक में सभी की यह राय है नए लोगों को पार्टी में अहम भूमिका देनी चाहिए साथ ही 4 साल के बाद हर पद से उम्मीदवार का बदलाव किया जाना चाहिए, ताकि नए साथी पार्टी से जुड़ सके– अभय चौटाला
बैठक में प्रस्ताव रखा जिसमें ओपी चौटाला को अधिकृत किया जाए ताकि संगठन में बदलाव किया जा सके
किसानो के बीच में फिर से जायेगे, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके– अभय चौटाला
कैसे भाजपा सत्ता में आई, इसके बारे में कहने और बताने की जरूरत नहीं– अभय चौटाला
जो हमे बीजेपी की बी- टीम कहते थे, उन्होंने ही भाजपा को सत्ता में लाया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को डर था अगर इनेलो सत्ता की तरफ बढ़ गई तो उसका समय मुश्किल हो जाएगा– अभय चौटाला
कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने में भी भूपेंद्र हुड्डा ने अहम भूमिका निभाई– अभय चौटाला
हम यह चाह रहे थे बीजेपी और कांग्रेस सत्ता से दूर रहे, भूपेंद्र हुड्डा भाजपा को हराने की बजाय इनेलो को हराने में लगा रहा– अभय चौटाला
बीजेपी ने इनेलो के टुकड़े किए फिर जेजेपी की साथ गठबन्धन किया और अब जेजेपी पार्टी खत्म हो चुकी है– अभय चौटाला
बीजेपी ने जातपात को बढ़ावा दिया भूपेंद्र हुड्डा ने भी इसमें कोई कोर कसे नहीं छोड़ी– अभय चौटाला
विधानसभा के अंदर बीजेपी के एक सदस्य ने जाति विशेष को लेकर कटाक्ष किया
आज भी जातपात का जहर घोलकर के भाजपा आगे बढ़ना चाहती है– अभय चौटाला
पिछले 2 से 3 दिनों में हरियाणा विधानसभा को बनाने को लेकर चर्चा हो रही हैरानी की बात है मौजूदा सरकार जमीन लेने के जमीन दे रही है– अभय चौटाला
भूपेंद्र हुड्डा को आज भी चंडीगढ़ के बारे में पूरी जानकारी नहीं है
चंडीगढ़ हरियाणा का है, शाह आयोग की रिपोर्ट में साफ साफ लिखा था कि चंडीगढ़ हरियाणा को दिया जाए या फिर 107 हिन्दी भाषी गांव हरियाणा को दिया जाए– अभय चौटाला
राजीव लोंगोवाल समझौते में भी साफ लिखा हुआ था साथ ही मंथन भी हुआ था
इसके बाद पंजाब के मंत्री का बयान आया, शायद उसे भी ज्ञान नहीं चंडीगढ़ हरियाणा का हिस्सा है– अभय चौटाला
हरियाणा को बचाने के लिए किसी ने सबसे बड़ा संघर्ष किया तो चौधरी देवी लाल ने किया– अभय चौटाला
SYL पर भी अगर किसी ने लड़ाई लड़ी तो इनेलो ने लड़ी
हम किसी भी कीमत पर चंडीगढ़ को किसी दूसरी स्टेट में नहीं जाने देगे, यदि चंडीगढ़ चाहिए तो 107 हिंदी भाषी गांव हरियाणा में जोड़े जाए
मुख्यमंत्री नायब सैनी अगर यह कहे कि जमीन के बदले जमीन लेगे इसका हम विरोध करते है, हम अपना हक नहीं छोड़ेंगे– अभय चौटाला
हरियाणा सरकार की कमजोरी है कि वह जमीन के एवज में जमीन दे रही है– अभय चौटाला
हरियाणा विधानसभा का मामला कही नहीं बढ़ेगा यह सिर्फ खबरों और विवादों तक ही सीमित रहेगा– अभय चौटाला
मौजूदा हरियाणा विधानसभा में ही एक्सटेंशन किया जाए
सुखबीर बादल ने इस्तीफा दिया यह उनका अपना मामला है, किसको बनाना है किसको नहीं यह उनका मामला है– अभय चौटाला
डीएपी के लिए लाठी चार्ज हो रहा है, महिलाओं को लाइन में लगकर डीएपी लेना पड़ रहा है मुख्यमंत्री झूठ बोल रहा है इस बात पर मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए– अभय चौटाला
विपक्ष कमजोर है, अगर विपक्ष मजबूत होता तो यह झूठ नहीं बोल पाता मुख्यमंत्री
जो पार्टी अपना नेता नहीं चुन सकती तो विपक्ष कहा है अगर कांग्रेस विरोध नहीं कर सकती तो वॉक आउट तो कर सकते है– अभय चौटाला
अगले विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस खत्म हो जायेगी, पहले कहा था कि जेजेपी खत्म हो जायेगी वह खत्म हो गई– अभय चौटाला
यह सरकार किसानो की सबसे बड़ी विरोधी है, पराली को लेकर किसानो को परेशान किया जा रहा है कारखानों और अन्य चीजों पर रोक लगाए, किसानो पर जुर्माने क्यों लगा रही है सरकार– अभय चौटाला
बीजेपी ने 2 लाख रोजगार देने की बात कही, 2100 रुपए महिलाओं को देने का, अग्निविरो को रोजगार की गारंटी सरकार में देने की इनमें से एक बात पर भी चर्चा बीजेपी ने नहीं की
HKRN कर्मियो की तनख्वाह फिक्स क्यों नहीं करते, उनको परमानेंट क्यों नहीं करते इनकी प्रमोशन इंक्रीमेंट की बात क्यों नहीं करती सरकार– अभय चौटाला