चंडीगढ़ में 22 से 24 नवम्बर तक होगा सीएलएफ लिटराटी 2024 फेस्ट
चंडीगढ़ लेक क्लब में होगा लिटराटी फेस्ट का आयोजन
*सीएलएस की चेयरपर्सन एवं लिटराटी फेस्ट की डायरेक्टर आईएएस सुमिता मिश्रा ने दी जानकारी*
12 साल से चंडीगढ़ सीएलएफ लिटराटी फेस्ट का किया जा रहा है आयोजन
22 अक्टूबर को शाम ए गजल से होगी फेस्ट की शुरुआत
23 तारीख को संगीत जगत के जाने-माने कलाकार पंडित सुभाष बोस का कार्यक्रम होगा
इसी दिन स्वर्गीय रतन टाटा की जीवनी का विमोचन और रतन टाटा के जीवन पर चर्चा भी होगी
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर लिखी गई किताब का भी विमोचन किया जाएगा – डॉ सुमिता मिश्रा
भारतीय सेना की बहादुरी जुड़े किस्सों पर भी सेवा के उच्च अधिकारी करेंगे चर्चा – डॉ सुमिता मिश्रा
पंजाब के युवा कवियों की लेखनी को लेकर भी होगी चर्चा – डॉ सुमिता मिश्रा
एकल अभिभावक विषय पर भी गोष्टी बुलाई जाएगी – डॉ सुमिता मिश्रा
बॉलीवुड कलाकार तुषार कपूर भी फेस्ट के अपने अनुभव करेंगे सांझा – डॉ सुमिता मिश्रा
लिटरेरी फेस्टिवल के आखिरी दिन लेखक सुरजीत पातर को दी जाएगी श्रद्धांजलि
देश की सांझा संस्कृति गंगा जमुना तहजीब खान पान रहन-सहन पर भी होगी चर्चा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिएटिविटी का लेखन पर प्रभाव पर भी होगी चर्चा – डॉ सुमिता मिश्रा
डॉ सुमिता मिश्रा ने कहा युवाओं को साहित्य और साहित्यकारों से जोड़ने के लिए ओपन माइक जैसे कई कार्यक्रम की शुरुआत की है