*हरियाणा की नायब सरकार प्रदेश को लगातार दे रही है बड़ी सौगात*
सीएम नायब सैनी ने चुनाव से पहले जो वायदे किए उनमें कई पर लगी मुहर
सीएम नायब सैनी ने विधानसभा चुनाव में जाने से पहले कई फैसलों पर लगा दी थी कैबिनेट की मुहर
कैबिनेट में लिए गए फैसलों की अब नोटिफिकेशन जारी करके जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा हैं
प्रदेश में SC के वर्गीकरण का फैसला सरकार ने लागू कर दिया हैं
नायब सरकार के इस फैसले के बाद DSC ( डीप्राइड शेड्यूल कास्ट) की करीब दो दशक पुरानी मांग पूरी हुई हैं
इसके साथ सीएम ही मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दूसरी बार सीएम की शपथ लेते ही 17 अक्टूबर को करीब 25 हजार ग्रुप C और D के युवाओं के नियुक्ति पत्र जारी किए
इसके अलावा करीब सवा लाख से भी ज़्यादा HKRN के तहत लगें कर्मचारियों , कॉलेज के अनुबंधित प्राध्यापकों और पॉलटेक्निकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों के गेस्ट लेक्चरर्स और इंस्ट्रक्टर्स की मिली जॉब सिक्योरिटी
नायब सरकार इन करीब सवा लाख कर्मचारियों की 58 साल तक नौकरी सुरक्षित करने के लिए 18 नवंबर सोमवार को विधानसभा में विधेयक पेश करेगी
इसी तरह मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव से पहले किसानों को बारिश की कमी के चलते 2 हज़ार रुपये प्रति एकड़ देने की घोषणा की थी उसकी दूसरी क़िस्त 300 करोड़ रुपये की शुक्रवार को गुरु पर्व पर जारी की है जबकि पहली किस्त 496 करोड़ 89 लाख 16 अगस्त को चुनाव से पहले जारी कर दी थी
इसके अलावा सीएम ने 11 अक्तूबर को कर्मचारियों की दुर्घटना बीमा राशि को 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया था
कर्मचारियों के ‘परमानेंट टर्म इंश्योरेंस’ को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपये किया गया था
14 अक्तूबर को प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 रुपये और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की
कार्यभार संभालने के बाद पहले ही दिन सीएम ने अपने संकल्प-पत्र के अनुसार 18 अक्तूबर से किडनी के रोग से पीड़ित रोगियों के लिए डायलिसिस की सेवाएं मुफ्त शुरू कर दीं थी
सीएम ने 29 अक्तूबर से अपने वादे अनुसार 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत का लाभ शुरू कर दिया था
हरियाणा में वर्ष 2005 से 2014 तक किसानों को खराबे के कुल 1158 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी
बीजेपी की सरकार ने 14,860.29 करोड़ रुपये वर्ष 2014 से लेकर अब तक क्षतिपूर्ति और नुकसान की भरपाई के रूप में किसानों को डीबीटी के माध्यम से दी है