UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। वरिष्ठ नेता जनता के बीच जा रहे हैं और अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। एक तरफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी के साथ मुस्लिमों को आने की अपील की थी तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके इस बयान से किनारा करते हुए नजर आए। सीएम योगी ने कहा कि मुस्लिम लीग की तरह ही समाजवादी पार्टी काम कर रही है।
सीएम योगी ने कहा कि साल 1906 में भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना अलीगढ़ में ही हुई थी। अलीगढ़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया, लेकिन समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के उनके इरादे सफल हो गए, जो काम उस समय मुस्लिम लीग कर रही थी, वही काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है। उनके इरादों को सफल नहीं होने देना चाहिए।
आपको बता दें कि एक दिन पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा था कि मुस्लिम भारतीय जनता पार्टी की तरफ एक कदम बढ़ाइए, कोई भी आपका बाल बांका नहीं कर सकता है। उन्होंने मुस्लिमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुसलमानों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीएम योगी के इस बयान से ऐसा लगा रहा कि वे डिप्टी सीएम के बयान से किनारा कर रहे हैं ।