कांग्रेस विधायक अकरम खान का सम्बोधन
बीजेपी बहुत दावे कर रही है अगर शिक्षा की बात करें तो स्कूलों का बुनियादी ढांचा खराब है
स्कूलों में नामात्रा में अध्यापक नहीं है वॉशरूम की कमी है
गांव के स्कूलों में तो और भी बुरा हाल है शिक्षक शहर या शहर के नजदीक भी अपनी पोस्टिंग करवा लेते हैं
कई गांव में बच्चों को स्कूल में पहुंचने के लिए सरकारी बस की सुविधा भी नहीं मिल रही। सरकार इस पर भी ध्यान दें
।
शिक्षा मंत्री महिपाल ने कहा उनके इलाके में जहां भी कोई दिक्कतें हैं वह लिखकर विभाग को उनके ऊपर व्यवस्था करवाई जाएगी।
अकरम खान ने कहा हरियाणा का एकमात्र नेशनल पार्क कलेसर है
आसपास के लोग बंदरों को नेशनल पार्क में छोड़ जाते हैं, जो बाद में शहर और गांव में परेशानी का कारण बने हुए हैं
बंदरों का आतंक फैला हुआ है
कलेसर की वन्य प्राणियों को बचाने के लिए कोई केंद्र बनाया जाए ताकि कुछ जीव जंतुओं की प्रजातियां विलुप्त ना हो