चंडीगढ़ में हरियाणा की विधानसभा की नई इमारत बनाने के लिए दी जा रही जगह पर पंजाब ने ऐतराज जताया है। इस मुद्दे को लेकर पंजाब की राजनीति गर्मा गई है। राज्य की हर पार्टी के नेता ने इस पर ऐतराज जताया है।
नेताओं का कहना है कि चंडीगढ़ पर सिर्फ पंजाब का हक है। ऐसे में किसी भी कीमत पर चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा की इमारत नहीं बनने देंगे। केंद्र सरकार जानबूझकर पंजाब का हक कमजोर कर रही है। आम आदमी पार्टी इस मामले को कोर्ट में लेकर जाने की तैयारी में है। पूर्व मंत्री व विधायक अनमोल गगन मान ने कहा कि हमारी सरकार इस मामले में पीछे नहीं हटेगी। इस फैसले के खिलाफ हर तरह की लड़ाई लड़ेंगे। धरने प्रदर्शन तक किए जाएंगे।