MP Bypoll 2024: मध्य प्रदेश की बुधनी-विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव प्रचार का सोमवारा को आखिरी दिन है. शाम 6 बजे से प्रचार थम जाएगा. दोनों ही सीटों पर प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस पकड़ ढीली करने के मूड में नहीं है.
यही कारण है कि एक दिन पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर में जनसभा संबोधित की तो वहीं आज चौथी बार केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी आ रहे हैं. इधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी बुधनी में डेरा जमाए हुए हैं.
बता दें बुधनी और विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है, जबकि आज शाम 6 बजे से प्रचार थम जाएगा. दोनों ही सीटें बाजेपी के लिए प्रतिष्ठा वाली सीटें बन गई हैं. दरअसल, विजयपुर सीट से एमपी सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत बीजेपी उम्मीदवार हैं तो वहीं बुधनी सीट भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र की सीट है.
बुधनी सीट से कौन है प्रत्याशी ?
बुधनी सीट से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है तो वहीं दोनों ही सीटों पर कांग्रेस भी अपनी पकड़ ढीली करने के मूड में नहीं है. कांग्रेस शुरुआत से ही आक्रमक मूड में है. दोनों ही सीटों पर मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया है.
शिवराज सिंह चौहान की बार-बार आवाजाही भी चर्चा में बनी है. नामांकन जमा करने के साथ ही शिवराज सिंह चौहान यहां तीन बार पहले आ चुके हैं. जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार शिवराज सिंह चौहान 11.20 बजे भोपाल से रवाना होकर 11.50 बजे बुधनी के चकल्दी पहुंचेंगे, जबकि दोपहर 1.10 बजे चकल्दी से रवाना होकर 1.25 बजे भैरुंदा, दोपहर 2.40 बजे भैरुंदा से रवाना होकर 2.55 बजे गोपाल पहुंचकर जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
एक दिन पहले विजयपुर में थे सीएम मोहन यादव
इधर विजयपुर सीट पर भी बीजेपी खासी गंभीर है. एक दिन पहले ही सीएम डॉ. मोहन यादव विजयपुर सीट पर पहुंचे थे और बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था, जबकि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी बीते एक सप्ताह से विजयपुर में ही बने हुए हैं.
जीतू पटवारी दोनों ही सीटों पर सक्रिय
बुधनी-विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों ही सीटों पर कांग्रेस भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ही सीटों पर सक्रिय हैं. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सांसद दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेता दोनों ही प्रमुख सीटों पर जुटे हुए हैं. दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला नजर आ रहा है.