Maharashtra BJP Manifesto 2024: महाराष्ट्र में एक चरण में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी करेंगे।
इससे पहले कांग्रेस राज्य चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र लॉन्च कर चुकी है, जिसमें पांच बड़ी गारंटी का वादा किया है।
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के तहत बीजेपी के 152, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 80 और अजित पवार की एनसीपी 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में महायुति अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है, जिसमें 10 बड़ी गारंटियों का वादा किया गया है।
महायुति का चुनावी ऐलान
महायुति जो कि लाडली बहिन योजना को तुर्प का पत्ता का मान रही है। ऐसे में बीजेपी गठबंधन ने लाडली बहिन योजना की राशि 1,500 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए करने का वादा किया है। साथ ही पुलिस में 25 हजार युवा महिलाओं को नौकरी देने का भी ऐलान किया है।
कांग्रेस ने किए ये बड़े वादे
वहीं कांग्रेस भी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है, जिसमें महिलाओं को 3,000 रुपए प्रति माह और महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा, किसानों को 3 लाख रुपए तक का ऋण माफ करना और नियमित ऋण चुकौती के लिए 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, जाति जनगणना, 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को हटाना और 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और बेरोजगार युवाओं को मुफ्त दवाइयां और 4000 रुपये प्रति माह तक की सहायता शामिल हैं।
Maharashtra Election: महायुति ने घोषणा पत्र जारी किया, प्यारी बहनों को प्रति माह मिलेंगे 2100 रुपये
सीएम एकनाथ शिंदे का हमला
हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस के घोषणापत्र के वादों की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की है। उन्होंने कहा था कि, “कांग्रेस ने कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसी कई जगहों पर ऐसे वादे किए हैं, लेकिन बाद में वे कहते हैं कि छपाई में गलती हुई है और फिर वे कहते हैं कि उनके पास पैसे नहीं हैं। वे केंद्र से पैसे मांगते हैं, ये झूठे और धोखेबाज लोग हैं, ये भरोसेमंद लोग नहीं हैं।”