दिल्ली | आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है, ”सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे फोन किया था और वहां की स्थिति बहुत खराब है… मैं एक घर में गई और वहां काले पानी की आपूर्ति की जा रही थी। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भर लिया और मैं वो पानी यहां लाई हूं, मुख्यमंत्री आवास पर, 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा… वो काला पानी जो मैं लेकर आया हूं- उनको शर्म नहीं आती, क्या ये दिल्ली पीएगा? मंत्री- ये तो एक नमूना था, अगर पंद्रह दिन के अंदर उसने पूरी दिल्ली की पानी की सप्लाई ठीक नहीं की तो मैं इतना पानी भर कर लाऊंगी कि वो इस पानी से नहा सकती है. इस पानी को पीएं या उसके पापों को शुद्ध करें… छठ पूजा आ रही है, कल दिवाली थी और दिल्ली का ये हाल है… कौन इस पानी को पीकर जिंदा रह सकता है? मुख्यमंत्री जल मंत्री भी हैं। क्या उनका काम हर दिन दस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मजाक उड़ाना है?”
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल प्रदूषित पानी से भरी बोतल लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आवास पर पहुंचीं और उसे सीएम आवास के बाहर फेंक दिया। वह दावा कर रही है कि यह पानी दिल्ली के लोगों को सप्लाई किया जा रहा है