Rajnath Singh Tawang : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दिवाली अरुणाचल प्रदेश के तवांग में होंगे। वह सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे। इसके लिए वह बुधवार को केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू के साथ दो दिन की यात्रा पर रवाना हुए।
रक्षा मंत्री तवांग में भारतीय सेना के बहादुर अधिकारी मेजर रालेंगनाओ बॉब खाटिंग की याद में बनाए गए संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह भी उनके साथ रहेंगे।
जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने अपनी इस यात्रा की जानकारी X पर दी। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि तवांग में भारतीय सेना के बहादुर अधिकारी मेजर रालेंगनाओ बॉब खाटिंग की याद में बनाए गए संग्रहालय के उद्घाटन मौके पर वह उपस्थित रहेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि वह इलाके में तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ बातचीत भी करेंगे।
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh along with Union Minister Kiren Rijiju leaves for Tawang on a two-day visit to Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/wTOrQygRnS
— ANI (@ANI) October 30, 2024
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) केटी परनायक अपनी पत्नी और राज्य की प्रथम महिला अनाघा परनायक के साथ चार दिनों की यात्रा पर तवांग पहुंचे। राज्यपाल वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती गांवों का दौरा और अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों के साथ बातचीत करेंगे।
देश की आयात निर्भरता कम हुई है -राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने मंगलवार को रक्षा उद्योग के हितधारकों और नवप्रवर्तकों से नए विचार सामने लाने और उन्हें उत्पादों में बदलने का आह्वान किया, ताकि सशस्त्र बलों को लगे कि वे इन उपकरणों के बिना अधूरे हैं। नौसेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘स्वावलंबन 2024’ में अपने संबोधन में सिंह ने यह भी कहा कि सरकार के ठोस प्रयासों से न केवल आयात निर्भरता कम हुई है और सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र रक्षा में ‘आत्मनिर्भरता’ के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, बल्कि इसके परिणामस्वरूप पूरे देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार और आत्मनिर्भरता एक क्रांतिकारी विचार के रूप में उभरी है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिंह का मानना है कि नवाचार और आत्मनिर्भरता का विचार पनपा है और सरकार के प्रयासों से युवाओं में यह चेतना जागृत हुई है।